उरी की सफलता- दूसरे सप्ताह में संजु, पद्मावत और सिम्बा से बेहतर प्रदर्शन

दूसरे सप्ताह की कमाई की तुलना में उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ने 2018 में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों- संजु, पद्मावत और सिम्बा को पीछे छोड़ दिया है। जहाँ दूसरे सप्ताह में इन फिल्मों की टिकट बिक्री आधी से भी कम हो गई थी, वहीं उरी में मात्र 12 प्रतिशत की कमी आई है।
फिल्म आलोचक व विश्लेषक तरण आदर्शे ने ये डाटा साझा किए हैं।
Decline in Week 2 [vis-à-vis Week 1]…#Sanju [decline]: 54.24%#Padmaavat [decline]: 58.26%#Simmba [decline]: 59.14%#UriTheSurgicalStrike [decline]: 12.22%#Uri has trended better in *Week 2* than #Sanju, #Padmaavat and #Simmba, the Top 3 grossers of 2018.#HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2019
विक्की कौशल, परेश रावल और यामी गौतम की मुख्य भुमिकाओं के साथ यह फिल्म पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का बखान करती है।
यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म भी बनी। मात्र 45 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म आने वाले सप्ताहों में 200 करोड़ रुपए भी कमा लेगी।
Yes, #UriTheSurgicalStrike has chances of crossing ₹ 200 cr mark… This one is a game changer. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2019