जामिया- सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई, एक छात्र घायल

जामिया मिलिया विश्वविद्यालय (जेएमयू) परिसर में गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक अनजान व्यक्ति ने गोली चला दी। इसमें एक छात्र घायल हो गया है, जिसका नाम शादाब है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जेएमयू में अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाने से पहले “दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद” का नारा लगाया और कहा कि मैं तुम्हें आज़ादी दिलाता हूँ।
दिल्लीः जामिया इलाके में एक शख्स ने लहराई पिस्टल। pic.twitter.com/oE4wW2oESn
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 30, 2020
गुरुवार को जेएमयू से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था। गोली चलने की घटना के बाद भी जामिया के छात्रों ने मार्च जारी रखी। इस वजह से वहाँ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पिस्तौल बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर मामले की जाँच की जा रही है।