ममता बनर्जी ने मोदी की दाढ़ी पर टिप्पणी कर कहा, “उनके दिमाग का पेच ढीला है”

पश्चिम बंगाल में कल (27 मार्च) पहले चरण के मतदान से पूर्व ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिमाग में कुछ गड़बड़ है, उनका पेच ढीला हो गया है।
हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “औद्योगिक विकास रुक गया है। केवल प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी बढ़ रही है। कभी वह खुद को स्वामी विवेकानंद कहते हैं और कभी अपने नाम पर स्टेडियम का नाम बदल देते हैं। उनका दिमाग खराब है। ऐसा लगता है कि उनका पेच ढीला है।”
#WATCH | Industrial growth has stopped. Only his (PM Narendra Modi's) beard is growing. Sometimes he calls himself Swami Vivekananda & sometimes renames stadiums after his own name. Something is wrong with his brain. It seems his screw is loose: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/3zn0v5BRXM
— ANI (@ANI) March 26, 2021
इससे पूर्व, गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने नंदीग्राम, मेदिना और चंद्रकोना में तीन रैलियों को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर निशाना साधा, “राम नाम से चिढ़ने वाली दीदी भगवा कपड़े से घबरा रही हैं। 2 मई के बाद उनके गुंडों का हिसाब होगा। उनको ढूंढ़ कर सज़ा दिलवाई जाएगी।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यहाँ की जनता को ममता बनर्जी से 10 वर्षों का हिसाब मांगना चाहिए। उनसे पूछना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में जब दुर्गा पूजा हो सकती है तो बंगाल में क्यों नहीं हो सकती है।”