पर्रिकर की स्वप्न परियोजना- मंडोवी नदी पर गोवा का तीसरा केबल आश्रित पुल तैयार

गोवा के पणजी में मंडोवी नदी पर बहुप्रतीक्षित केबल-आश्रित पुल बनकर तैयार हो गया है। इस किस्म के तीसरे पुल का उद्घाटन सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 27 जनवरी को करेंगे, नवहिंद टाइम्स ने रिपोर्ट किया। जनता के लिए यह पुल 29 जनवरी से खुलेगा।
यह परियोजना गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का सपना थी और खराब स्वास्थ्य के बावजूद वे इस पुल के निर्माण का निरीक्षण करते थे।
A bridge that will connect not just two shores, but generations. #TransformingIndia #TransformingGoa pic.twitter.com/Tm4zOFG092
— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) January 24, 2019
मंडोवी पुल की कुल लंबाई 4.2 किलोमीटर है व यह 21 मीटर चौड़ा है। लार्सेन एंड टुब्रे (एल एंड टी) द्वारा निर्मित इस पुल में 900 मीटर लंबा फोरलेन है जिसमें 620 मीटर का भाग केबल पर आश्रित है ऐर 3.3 किलोमीटर को वायाडक्ट पद्धति से बनाया गया है।
इस परियोजना का कुल मूल्य 500 करोड़ रुपए है। यह गोवा के पणजी और पोरवोरियम को जोड़ता है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 17 (एनएच17) को मंडोवी नदी के ज्वारीय भाग से गुज़रने में सहायता करता है।