बारामुला के नगर पालिका कार्यालय में आतंकी हमला, पार्षद की मौत व सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को नगर पालिका कार्यालय पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें एक निगम पार्षद की जान चली गई, जबकि उनकी सुरक्षा में लगा एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। हमले में एक और ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
टाइम्स नाऊ हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, बारामुला जिले में हुई घटना के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। रास्तों पर नाकाबंदी की जा रही है।
ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) सदस्य रियाज़ अहमद और उनके सुरक्षाकर्मी शफात अहमद पर गोली चलाई गई थी। दोनों की ही घटनास्थल पर मौत हो गई थी। एजेकेपीसी के अध्यक्ष शफीक मीर ने कहा, “मैं फिर से कहता हूँ कि जम्मू-कश्मीर के पंचायत नेताओं को सुरक्षा दी जानी चाहिए।”
Jammu and Kashmir: Wreath laying ceremony of Police personnel Shafqat & councillor Riyaz Ahmad in Sopore. The two lost their lives today when terrorists fired at Municipal Office in Sopore. pic.twitter.com/mpfieciJuP
— ANI (@ANI) March 29, 2021
बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक हिजबुल और एक लश्कर के आतंकियों को मार गिराया था।