लाइव- तेलंगाना विधान सभा चुनाव परिणाम

प्रातः 11:15- तेलंगाना में टीआरएस ने मारी बाजी। 91 सीटों पर आगे होने के साथ टीआरएस बहुमत के आँकड़े से बहुत ऊपर। कांग्रेस 18 और भाजपा 3 सीटों पर आगे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि के. चंद्रशेखर राव ही होंगे अगले मुख्यमंत्री।
प्रातः 10:00- चंद्रयान गुट्टा संवैधानिक क्षेत्र से असदुद्दीन ओवैसी विजयी।
Hyderabad: AIMIM leader Akbaruddin Owaisi wins from Chandrayan Gutta constituency. #Telangana pic.twitter.com/ItjQpPQcDU
— ANI (@ANI) December 11, 2018
देखें वोट शेयर-
प्रातः 9:23- नालगोंडा और रंगारेड्डी की सीटों पर महाकुटमी आगे। वारंगल और मेडक में टीआरएस की बढ़त। टीआरएस 77 और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे।
प्रातः 8:56- मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अपने गजवेल संवैधानिक क्षेत्र में आगे चल रहे हैं। टीआरएस मंत्री पद्मा राव सिकंदराबाद में आगे चल रहे हैं। अभी तक 38 सीटों पर शुरू हुई गिनती में से 41 पर टीआरएस आगे है और 22 पर कांग्रेस।
प्रातः 8:43- 2014 में टीआरएस का वोट शेयर 34.3 प्रतिशत था। अगर तब कांग्रेस और टीडीपी महाकुटमी की तरह साथ होते तो उनका वोट शेयर 40 प्रतिशत का होता।