श्रीनगर- आतंकी हमले में दो ढेर और एक को जीवित पकड़ा, सीआरपीएफ जवान शहीद
श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर स्थित लावेपोरा नारबल नाके पर बुधवार सुबह स्कूटी से आए तीन आतंकियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया। इसके जवाब में 73 बटालियन के जवानों ने भी फायरिंग की।