कलकत्ता विश्वविद्यालय- छात्रों ने राज्यपाल की गाड़ी रोकी, वापस जाओ के नारे लगाए

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ की गाड़ी का मंगलवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रों ने रास्ता रोक लिया। छात्रों ने उनके खिलाफ “राज्यपाल वापस जाओ” के नारे लगाए।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल वहाँ दीक्षाँत समारोह में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय पहुँचे थे। छात्रों के विरोध प्रदर्शन की वजह से उन्हें मजबूरन वापस लौटना पड़ा था।
प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोकते हुए काले झंडे दिखाए। इस दौरान कुछ लोग परिसर के बाहर नो सीएए, नो एनआरसी के पोस्टर लेकर भी खड़े रहे थे। जगदीप धनकड़ बिना कार्यक्रम में शामिल हुए वापस चले गए।
West Bengal: Students at University of Calcutta block the car of Governor Jagdeep Dhankhar and raise slogans of 'Governor go back' against him. He has reached the university for the convocation ceremony there. pic.twitter.com/o23JHdHNzq
— ANI (@ANI) January 28, 2020
इससे पूर्व, पिछले माह भी राज्यपाल को इसी तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। तब वह जादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षाँत समारोह में हिस्सा लेने पहुँचे थे। वहाँ भी छात्रों ने उनके काफिले का रास्ता रोक दिया था।
बता दें कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने बयान दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो कलकत्ता विश्वविद्यालय का आगामी दीक्षाँत समारोह राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बिना भी हो सकता है क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ बयान दिए हैं।