स्वर्ण मंदिर में ब्लू स्टार अभियान की बरसी पर लगे भिंडरावाले के समर्थन में नारे

अर्मतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर खूब हंगामा हुआ। जानकारी मिल रही है कि मंदिर के अंदर भीड़ ने खालिस्तान समर्थन के नारे भी लगाए।
हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि भीड़ में से कई लोग खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के चित्र लेकर भी नज़र आए थे।
एएनआई के अनुसार, लोगों का एक समूह स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर एकत्रित हो गया था। इस दौरान खालिस्तान समर्थन के नारे लगाए गए। एजेंसी ने घटना का वीडियो भी जारी किया है।
#WATCH | Punjab: A group of people gathers at the entrance to the Golden Temple in Amritsar, raises pro-Khalistan slogans and carries posters of Khalistani separatist Jarnail Bhindranwale. pic.twitter.com/zTu9ro7934
— ANI (@ANI) June 6, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार (4 जून) ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) किसी भी गलत कदम को सफल नहीं होने देगी। पुलिस को उच्च सतर्कता पर रखा गया है और उनकी सहायता हेतु केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
बता दें कि 28 वर्ष पूर्व भारतीय सेना ने ब्लू स्टार अभियान के तहत स्वर्ण मंदिर में प्रवेश किया था। यह अभियान भिंडरावाले और अन्य हथियारबंद आतंकियों को ढेर करने के लिए शुरू किया गया था। इसमें कई आम नागरिकों की भी मौत हुई थी।