शाहीन बाग फायरिंग- आरोपी कपिल गुर्जर निकला आम आदमी पार्टी का सदस्य

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान बीते दिनों गोली चलने की घटना का दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने खुलासा कर दिया है। इस घटना के पीछे आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य का नाम आया है, जिसने गोली चलाई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार राकेश शेखर झा के मुताबिक, पुलिस अब इस बात की भी जाँच कर रही है कि शाहीन बाग के प्रदर्शनस्थल पर फायरिंग करने का आदेश किसने दिया था। आरोपित का फोन हासिल करने के बाद पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से मोबाइल से डिलीट की गई फोटो को फिर से निकाल लिया है।
Big: Delhi Police officials say a bigger conspiracy behind Shaheen Bagh firing. They are probing who ordered the shooting.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) February 4, 2020
उन तस्वीरों में संजय सिंह और आतिशी मार्लेना जैसे आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ आरोपित मंच साझा करता हुआ नजर आया है। कहा जाता है कि इससे पहले भी उन्होंने आरोपित को सम्मानित किया था।
मामले की जाँच कर रहे डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव के अनुसार, कपिल गुर्जर ने भी पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वह एक साल पहले अपने पिता के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था।