वीर सावरकर के नाम के साइनबोर्ड पर पोती कालिख, लिखा मोहम्मद अली जिन्ना मार्ग

जेएनयू कैंपस के अंदर एक रोड साइनबोर्ड का नाम हाल ही में वीर सावरकर के नाम पर रखा गया था, जिस पर कुछ अराजकतत्वों ने कालिख पोत दी। वीडी सावरकर नाम के साइन बोर्ड पर काले रंग का पेंट कर दिया गया। काले पेंट के बगल में एक पोस्टर लगाया गया, जिस पर मोहम्मद अली जिन्ना मार्ग लिखा था।
उसी की एक तस्वीर स्तंभकार और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अभिनव प्रकाश ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने इस करतूत का आरोप वामपंथियों पर लगाया है।
Left-wing vandals in JNU ‘rename’ Savarkar marg as Jinnah marg. Anyone who says ‘tukde-tukde’ gang is figment of one’s imagination is a liar. JNU left openly calls for balkanisation of India and admires likes of Jinnah for doing it. pic.twitter.com/PSMGf2xWSR
— Abhinav Prakash (@Abhina_Prakash) March 17, 2020
इस रविवार (15 मार्च) को साइनबोर्ड लगाया गया था, जिसको लेकर वामपंथी जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष (जेएनएसयू) ने जोरदार विरोध किया था। जेएनएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष ने इस कदम को जेएनयू की विरासत के लिए शर्म की बात बताई थी।
वीर सावरकर के नाम का साइनबोर्ड भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) परिसर तक जाने वाली सड़क पर स्थित है। साइन बोर्ड के साथ की गई छेड़छाड़ की शिक्षक महासंघ ने निंदा की है। उनकी मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दी जाए।
The road in JNU campus leading to IIMC campus has been named Savarkar road. Epic 😎 pic.twitter.com/zyHEf5IaVy
— Abhinav Prakash (@Abhina_Prakash) March 15, 2020
कुछ महीने पहले स्वामी विवेकानंद की एक मूर्ति को परिसर के अंदर तोड़ दिया गया था। बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।