“असम में कांग्रेस आई तो सबसे पहले सीएए को समाप्त किया जाएगा”- प्रियंका गांधी वाड्रा

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार (2 मार्च) को असम के तेजपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अगर कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापस आती है तो वह सबसे पहले नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को समाप्त करेगी।”
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “अगर कांग्रेस राज्य में आई तो हम सीएए को समाप्त करने के लिए नया कानून लेकर आएँगे। लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। चाय के बागानों में काम करने वालों की न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ाई जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा, “गृहणी सम्मान के तौर पर गृहणियों को भी हर माह 2000 रुपये दिए जाएँगे।” उन्होंने असम में महिलाओं से आग्रह किया था कि वे सोच-समझकर मतदान करें क्योंकि जिस राजनीतिक पार्टी या नेताओं को आप चुन रहे हैं वे आपके भविष्य को बेहतर बनाने की नीतियों को तैयार करने के योग्य हैं या नहीं।