हिंदी आरोपण के दावे को ध्वस्त करता हुआ प्रधानमंत्री मोदी की कविता का तमिल अनुवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (20 अक्टूबर) को मामल्लपुरम में समुद्र की खूबसूरती पर लिखी अपनी कविता का तमिल अनुवाद ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री ने यह कविता चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के दौरान तमिल नाडु के समुद्र तट पर घूमने के बाद लिखी थी।
प्रधानमंत्री ने कविता को तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “मामल्लपुरम के समुद्र तट पर मेरे द्वारा लिखी गई कविता की तमिल अनुवाद, इससे पहले आपने इस कविता को हिंदी में पढ़ा होगा।”
Here is a Tamil translation of the poem I wrote while I was at the picturesque shores of Mamallapuram a few days ago. pic.twitter.com/85jlzNL0Jm
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2019
इससे पहले 13 अक्टूबर को उन्होंने ट्वीट कर कविता साझा करते हुए लिखा था, “मैं मामल्लपुरम समुद्र तट पर सुबह की सैर के दौरान समुद्र के साथ बातचीत में खो गया था। यह बातचीत मेरी भाव विश्व को व्यक्त करता है। मैं इसे कविता के रूप में आपके साथ साझा कर रहा हूँ।”
कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया।
ये संवाद मेरा भाव-विश्व है।
इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं- pic.twitter.com/JKjCAcClws
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2019
यह पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी का कविता प्रेम सार्वजनिक तौर पर दिखा। इससे पहले भी वे कई किताबें और कविताएँ लिख चुके हैं। उन्होंने अब तक अलग-अलग विषयों पर 11 पुस्तकें और 64 से अधिक कविताएँ लिख चुके हैं।