‘कागज़ नहीं दिखाएँगे’ के समर्थक प्रशांत भूषण ने प्रदर्शन रोकने पर पुलिस से आईडी मांगी

गुरुवार (30 जनवरी) को योगेंद्र यादव के साथ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करते हुए वकील प्रशांत भूषण को रोक दिया गया और दिल्ली पुलिस बल द्वारा उनसे तितर-बितर होने के लिए कहा गया।
पुलिस के आदेश का पालन करने के बजाय भूषण पुलिस के साथ बहस करने लगे और इतना ही नहीं उन्होंने आदेश के कागज और आईडी प्रमाण दिखाने की भी मांग की क्योंकि अब एक दिन में बदमाश भी पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे हैं।
काग़ज़ नहीं दिखायेंगे गाने वाले ड्यूटी पर लगे पुलिसवाले से पूछ रहे हैं कि काग़ज़ दिखाओ 😍
आतंकवादी के लिये रात 2 बजे कोर्ट खुलवाने वाला आदमी तिरंगा हाथ में लेकर धौंस जमा रहा है कि जानते नहीं – “मैं कौन हूँ ?? pic.twitter.com/kAvTDXGr9a— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 31, 2020
उपरोक्त वीडियो में भूषण पुलिस वाले से अपना बैज दिखाने की मांग करते हुए और यादव ने प्रशांत भूषण की मांग को दोहराते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब कई अनधिकृत लोग पुलिस की वर्दी पहन रहे हैं।
संयोग से यह याद किया जा सकता है कि भूषण तथाकथित कागज़ नहीं दिखाएँगे अभियान के प्रमुख समर्थकों में से एक रहे हैं और केवल इतना ही नहीं उन्होंने इसकी तुलना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से भी की है।
‘Hum Kagaz Nahin Dikhayenge’ has become the song of this uprising against NRC/CAA, just as ‘Sarfaroshi ki tamanna’ was the song for Independence movement.That was for Azaadi from foreign rule. This is for Azaadi from those who seek to destroy our Constitution,Culture,Civilization https://t.co/S1S9XUkM6b
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 20, 2020
भूषण इस दौरान बहस करते रहे और यहाँ तक कि एक पुलिस वाले को यह कहकर धमकाने की कोशिश की, “क्या आप नहीं जानते कि मैं कौन हूँ”, और पुलिस वाले ने शांति से जवाब दिया कि वह नहीं जानता।