चुनावी समय में बयानबाज़ी तेज़- राज बब्बर ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा ‘मनहूस’

गुरुवार को मध्य प्रदेश चुनावों के प्रचार के दौरान एक रैली में कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया।
कथित तौर पर उन्होंने बढ़ते पेट्रोल के दामों के लिए प्रधानमंत्री को ‘मनहूस’ कहा। गिरते हुए रुपये के मूल्य की ओर इशार करते हुए उन्होंने कहा, “जब वो (नरेंद्र मोदी) कहते थे कि डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया है तो तत्कालीन प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) की उम्र बताकर कहते थे कि उनकी उम्र के करीब जा रहा है। आज का रुपया, आपकी पूज्य माताजी की उम्र के करीब तक गिरने लगा है।”, ए एन आई ने रिपोर्ट किया।
Jab vo (PM Modi) kehte te ki dollar ke samne rupaya itna gir gaya ki uss waqt ke PM ki umar batha karke kehte te ki unki umar ke kareeb ja raha hai.Aj ka rupaya,apki pujniye mataji ki umar ke kareeb niche girna shuru hogaya hai:Raj Babbar,Congress,in Indore,MadhyaPradesh. (22.11) pic.twitter.com/5vTv0c2sKb
— ANI (@ANI) November 22, 2018
राम मंदिर के निर्माण के लिए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा को राम मंदिर बनाने की तीव्र इच्छा कभी नहीं रही। बस चुनावों के समय भगवान राम के नाम पर वोट बटोरने का काम करती है।”
बब्बर के बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से कांग्रेस का स्तर नीचे गिरता है। इसकी निंदा करते हुए माफी की भी माँग की गई है।