लाइट हाउस परियोजना का शुभारंभ छह राज्यों में, निर्धनों को मिलेंगे भूकंप रोधी मकान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष 2021 में सभी बेघर परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध करवाने के लिए शुक्रवार (1 जनवरी) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइट हाउस परियोजना (एलएचपी) का उद्घाटन किया।
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, लाइट हाउस परियोजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में गरीब लोगों को सस्ते, भूकंप रोधी और मजबूत मकान मुहैया कराएँगी।
Chief Ministers of Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Gujarat, Tripura, Andhra Pradesh take part in foundation stone laying ceremony of Light House Projects (LHPs) under Global Housing Technology Challenge-India . https://t.co/DDuauu55NY pic.twitter.com/XqlwybtOWc
— ANI (@ANI) January 1, 2021
इस परियोजना में खास तकनीक का उपयोग करके सस्ते व मजबूत आवास बनाए जाते हैं। इसमें फैक्ट्री से ही बीम-कॉलम और पैनल तैयारकर घर बनाने के स्थान पर लाया जाता है। इसका लाभ यह होता है कि निर्माण की अवधि और लागत कम हो जाती है। इसके तहत बने मकान पूरी तरह से भूकंप रोधी होंगे।
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए परियोजना के शुरुआती चरण में छह शहरों इंदौर, चेन्नई, रांची, अगरतला, लखनऊ और राजकोट में 1000 से अधिक आवासों का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को उक्त 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी संबोधित किया।