केरल में ईसा मसीह को धोखा देने वाले की तुलना एलडीएफ से करके मोदी का ईसाई दाँव

केरल विधानसभा चुनाव से पूर्व ईसाइयों का समर्थन हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ एलडीएफ सरकार की तुलना जुडास से कर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिस तरह जुडास ने ईसा मसीह के साथ विश्वासघात किया था, उसी तरह सरकार लोगों को धोखा दे रही है। जुडास ने चाँदी के कुछ सिक्कों के लिए प्रभु ईसा मसीह के साथ विश्वासघात किया था। एलडीएफ सरकार सोने के कुछ सिक्कों की खातिर केरल के साथ धोखा कर रही है।”
#WATCH | In Kerala's Palakkad, PM Modi says, "Judas betrayed Lord Christ for a few pieces of silver. LDF has betrayed Kerala for a few pieces of gold." pic.twitter.com/9C675xtzw3
— ANI (@ANI) March 30, 2021
उन्होंने मेट्रो मैन ई श्रीधरन की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने देश को आधुनिक बनाने और कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए बड़ा काम किया है। अब श्रीधरन ने केरल के विकास के लिए खुद को समर्पित करने का निर्णय किया है। वे केरल के सच्चे बेटे हैं, जो सत्ता से परे सोच रखते हैं।”
बता दें कि जुडास ईसा मसीह के संदशों का प्रचार करने के लिए चयनित किए गए 12 लोगों में से एक था। उसने चाँदी के 30 सिक्कों के लिए ईसा मसीह के साथ विश्वासघात किया था। उसके बाद उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया था।