इस्लामाबाद- भारतीय उच्चायोग में तैनात दो सीआईएसएफ कर्मी ड्यूटी के दौरान लापता

इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग में तैनात दो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मचारी पिछले कुछ घंटों से लापता हो गए हैं। पत्रकार शिव अरूर के अनुसार, दोनों कर्मचारी ड्यूटी से बाहर गए थे लेकिन वापस रिपोर्ट करने नहीं लौट पाए। इस मामले को अब पाकिस्तानी सरकार के सामने उठाया गया है।
2 @CISFHQrs staffers of the @IndiainPakistan Embassy missing for a last few hours. They were out on duty, and haven’t reached/reported. Has been raised with the Pak ‘Govt’. Details awaited.
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 15, 2020
महीने की शुरुआत में यह बताया गया था कि इस्लामाबाद की यात्रा के दौरान भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया का पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के आईएसआई एजेंट द्वारा पीछा किया गया था। परिणामस्वरूप भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को इस बाबत कड़ा विरोध पत्र भेजा था। ऐसे ही लगातार पाकिस्तानी एजेंटों द्वारा भारतीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है।
नोट में कहा गया है कि 13 ऐसी घटनाएँ मार्च में ही दर्ज की गई थीं। पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि वे भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति न करें।