फवाद चौधरी की बधाई पर ट्विटर उपयोगकर्ता बोले- “हैपी दशहरा पाकिस्तानी रावण”

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियाँ बँटोरने वाले पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को विजयादशमी पर ट्वीट कर भारतीय लोगों को बधाई दी। इसके बाद भारतीय ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और जमकर ट्रोल किया। एक ने तो उन्हें पाकिस्तानी रावण तक कह दिया।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी ने सुबह 10.21 बजे भारत और पाकिस्तान समेत दुनियाभर के हिन्दुओं को विजयादशमी की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “पाकिस्तान, भारत और अन्य हिस्सों में रह रहे सभी हिंदुओं को हैप्पी दशहरा।’
पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री का ट्वीट आते ही ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने अलग-अलग तरह के ट्वीट करने शुरू कर दिए। किसी ने उन्हें अखंड भारत की याद दिलाई तो वहीं कुछ ने मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों का अंत कर देने को कहा।
Happy #Dusehra to all Hindu brethren in Pakistan, India and beyond….
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) October 8, 2019
फवाद चौधरी को एक उपयोगकर्ता ने बड़ी शालीनता से यह कहते हुए ट्वीट किया, “हैपी दशहरा पाकिस्तानी रावण।” इसी पर एक अन्य ने लिखा, “इसे रावण मत कहो, रावण इससे कहीं ज्यादा बुद्धिमान था।” किसी और ने लिखा, “दशहरे के मौके पर अपने अंदर के रावण का अंत करो।”
Let's kill Masood Azhar and Hafeez Sayeed today on the occasion of Dussehra 🔥 #HappyDussehra2019
— 𝕯𝖎𝖕𝖆𝖓𝖘𝖍𝖚 𝕽𝖆𝖙𝖍𝖔𝖗𝖊 (@DipanshuR07) October 8, 2019