पाकिस्तान ने चार दिन में दूसरी बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक अधिकारी शहीद

सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। उसकी तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। अब पड़ोसी देश की सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम क्षेत्रों पर भारी गोलाबारी की। इसमें एक भारतीय अधिकारी वीरगति को प्राप्त हो गया।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (2 सितंबर) सुबह हुई गोलाबारी में जूनियर कमांडर अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए। उन्होंने केरी सेक्टर की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की।
Jammu and Kashmir: An Army JCO (Junior Commissioned Officer) lost his life in ceasefire violation by Pakistan, in Keri sector of Rajouri. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 2, 2020
चार दिन के अंदर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम की यह दूसरी घटना है। गोलीबार में जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।
भारत की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कर्मचारी भी हताहत हुए हैं लेकिन अभी तक इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। पाकिस्तान की ओर से 30 अगस्त को भी किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक जेसीओ शहीद हो गया था।