एनवी रमना 24 अप्रैल को बनेंगे देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एनवी रमना को देश का 48वाँ मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया है। वह 24 अप्रैल को अपना कार्यभार संभालेंगे। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने भी उनके नाम की ही सिफारिश की थी।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर न्यायाधीश एनवी रमना का 26 अगस्त 2022 तक कार्यकाल रहेगा। वहीं, मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
Justice Nuthalapati Venkata Ramana appointed as the 48th Chief Justice of India.
He will take over as the Chief Justice of the Supreme Court of India on 24th April, 2021.
Details: https://t.co/fgeN20bdr7 pic.twitter.com/L1iU96Twjx
— PIB India (@PIB_India) April 6, 2021
सर्वोच्च न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश को ही मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है। नियमों के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति होने के एक माह पूर्व अगले सीजेआई का नाम केंद्र सरकार को देना होता है। न्यायाधीश एनवी रमना आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पुन्नावरम गाँव के हैं। उनका जन्म 27 अगस्त 1957 को हुआ था।
एलएलबी के बाद 10 फरवरी 1983 को वे एडवोकेट पंजीकृत हुए। 27 जून 2000 को न्यायाधीश रमना आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए। वहीं वे 10 मार्च 2013 से लेकर 20 मई 2013 तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे। वे 2 सितंबर 2013 को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने। 17 फरवरी 2014 को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने।