संतों की हत्या पर योगी आदित्यनाथ ने उद्धव ठाकरे से बात कर कड़ी कार्रवाई को कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने रविवार शाम (20 अप्रैल) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पालघर में भीड़ द्वारा संतों की नृशंस हत्या के मामले में फोन करके विस्तृत बात की।
फोन पर बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र सरकार से मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस पर उद्धव ठाकरे ने बताया कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह बताया गया कि कुछ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा शेष को चिन्हित कर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 20, 2020
जूना अखाड़े के दो संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि और स्वामी सुशील गिरि को 16 अप्रैल की रात ग्रामीणों की भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था। यह घटना भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के विभत्स वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
वीडियो में एक इमारत से पुलिसकर्मी एक भगवा वृद्ध को वहाँ से निकाल रहा है। वहीं, लाठी-डंडे लेकर बाहर खड़ी भीड़ हमला करने का इंतजार कर रही है। जैसे ही बुजुर्ग को बाहर लाया जाता है, वह भीड़ देखकर डर जाते हैं और उनके सिर से खून बह रहा होता है। भीड़ पुलिस के सामने ही वृ्द्ध पर लाठी बरसानी शुरू कर देती है और दूर ले जाकर बेरहमी से पीटती है। भीड़ की इस हिंसा पर पुलिस भी वृद्ध को बचाने नहीं आती है।
This tragedy from Palghar is really heart breaking and barbaric
Where are we heading as a society 😔
I request @CMOMaharashtra to take strict action against the culprits
No mercy or leniency whatsoever, I have no words to describe my sorrow or anger 🙏 @DGPMaharashtra pic.twitter.com/nF6Xy7MWqk— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) April 19, 2020
दूसरे वीडियो में एक समूह द्वारा पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए दिखाया गया है। पालघर पुलिस ने इस बीच दावा किया है कि घटना के सिलसिले में 110 लोगों को हिरासत में लिया गया है।