दिल्ली में अल्लाह-ओ-अकबर के नारे लगाते हुए भीड़ ने मंदिर में की तोड़फोड़

देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में रविवार रात पार्किंग के विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। मामले ने कुछ देर में साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। इसके बाद लोगों की भीड़ ने ‘अल्लाह-ओ-अकबर’ के नारे लगाते हुए एक मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जाता है कि पार्किंग के विवाद को लेकर एक शख्स ने नशे में धुत कुछ लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। लड़ाई जल्द ही बढ़ गई और भीड़ ने लगभग 10 बजे इलाके के एक मंदिर में तोड़फोड़ की, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया।
This video will make you cry –
ये पाकिस्तान नहीं बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का हिन्दू मंदिर हैं
कल धर्म विशेष की भीड़ ने मंदिर में घुसकर इन मूर्तियों को तोड़ा हैं
बदमाशों या गुंडों ने नहीं, सैकड़ो लोकल लोगों की भीड़ ने, अपने धर्म के नारे लगाते हुए ये मंदिर तोड़ा डाला https://t.co/tUcHAfc30A pic.twitter.com/TjjHmDo7FS
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 1, 2019
दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें भीड़ एक मंदिर में तोड़फोड़ कर रही है और ‘अल्लाह ओ अकबर’, ‘नारा ई तकबीर’ के ज़ोर-ज़ोर से नारे लगा रही है।
घटना के बाद बढ़ते तनाव को कम करने के लिए अहतियातन तौर पर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीसीपी (केंद्रीय) मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार, इस मामले में एक मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।