“राहुल गांधी बाल्यवस्था में किसी ‘क्यू’ की गोद में खेला करते थे”- अरुण जेटली

आज (2 जनवरी को) लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब वे बाल्यावस्था में थे, तब वे किसी ‘क्यू’ की गोद में खेला करते थे।
Arun Jaitley in Lok Sabha: When he was young, he was playing in the lap of a certain ‘Q’ (Quattrocchi). Congress doesn’t understand national security. #Rafale https://t.co/px30H3w99k
— ANI (@ANI) January 2, 2019
जेटली का इशारा बोफोर्स घोटाले में आरोपी रहे इटालियन व्यवसायी ओत्तावियो क्वात्रोची की तरफ था। उल्लेखनीय है कि क्वात्रोची और उनकी पत्नि बोफोर्स घोटाले के सालों पहले राजीव तथा सोनिया गांधी के मित्र माने जाते थे।
लोकसभा में सरकार की तरफ से राफेल सौदे पर वार्ता के दौरान जेटली ने यह संकेत दिए। सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए जेटली ने सौदे के लिए संयुक्त संसदीय समिति की मांग को खारिज कर दिया।
जेटली ने राफेल के मुद्दे पर मशहूर ब्रिटिश सीरियल येस मिनिस्टर का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा, “बीबीसी के सीरियल येस मिनिस्टर में बताया गया था कि सबसे नाकाम राजा वह होता है जो कभी खुद से निर्णय नहीं लेता। पिछली सरकार भी इसी तरह की थी।”
संसदीय कार्यवाही कुछ समय के लिए तब तमाशा बन गई जब निचले सदन में कांग्रेस के सांसदों ने राफेल वार्ता के दौरान कागज के हवाई जहाज़ उड़ाए।