अंतर-राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रशिक्षकों के साथ सेना के खोजी कुत्तों ने किया योग

अंतर-राष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव केवल मनुष्यों तक ही सीमित नहीं है। इसमें अब जानवर भी शामिल हो गए हैं। भारतीय सशस्त्र बलों की विभिन्न कुत्तों की इकाइयों के कैनाइन सदस्यों ने शुक्रवार सुबह योगासनों का अभ्यास किया।
भारतीय सेना की डॉग यूनिट अपने प्रशिक्षकों का साथ देते हुए उनके साथ मिलकर योग का अभ्यास करती नजर आई।
उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने कुत्ते की इकाइयों का एक वीडियो जारी किया। इसमें वे अपने संबंधित प्रशिक्षकों के साथ पूरी तरह से योग कर रहे थे।
#WATCH Dog squad of Border Security Force performs yoga along with their trainers on #YogaDay2019 in Jammu. pic.twitter.com/TTN2vAgbeS
— ANI (@ANI) June 21, 2019
एटीएस लोहितपुर के आईटीबीपी के जवान भी योग दिवस समारोह के दौरान अपने कुत्तों के साथ शामिल हुए थे।