घोसी उपचुनाव- भाजपा ने सब्जी विक्रेता के बेटे को घोषित किया अपना उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर एक सब्जी विक्रेता के बेटे विजय राजभर का नाम घोषित किया गया है।
पार्टी उम्मीदवार के तौर पर नाम घोषित किए जाने के बाद उत्साहित विजय राजभर ने कहा, “संगठन ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। मेरे पिता मुंशी पुरा के पास फुटपाथ पर सब्जियाँ बेचते हैं। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा।”
विजय ने भाजपा के शहर अध्यक्ष के रूप में काम किया है। यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा था कि उन्हें यह इनाम मिला। उन्होंने इससे पहले नगरसेवक का चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा था।
सब्जी बेचने वाले विजय के पिता नंदलाल राजभर ने कहा, “मेरे बेटे की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जो उसे यह जिम्मेदारी दी गई है। मैं बहुत खुश हूँ। मैं सब्जियाँ बेचता हूँ और यह काम जारी रखूँगा। पार्टी ने बेटे की क्षमता को देखते हुए उसे उपचुनाव के लिए खड़ा किया है।”
घोसी में 21 अक्टूबर को मतदान होना। यह सीट पहले फागु चौहान के पास थी, जिन्हें अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है।