पराली जलाने के लिए 300 किसानों पर मुकदमा दर्ज, उप्र की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन

किसानों ने उत्तर प्रदेश में सड़कों पर उतरकर सरकार और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। लगभग 300 किसानों को हाल ही में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि राजस्व विभाग ने अमरिया, सेरामउ, पूरनपुर, मधोतंडा, गजरौला, जहानाबाद, बीसलपुर, बिलसंडा, नेरिया के किसानों पर मामले दर्ज़ किए हैं। इसके बाद किसानों का गुस्सा भड़का और किसानों ने सड़कों पर उतरकर 300 किसानों के ऊपर हुई इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया।
दरसल राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने किसानों को पराली को ना जलाने का आदेश पहले ही जारी कर दिया था। इसके बावजूद कुछ किसान खुले आम पराली जाला रहे थे।
जैसा हम आज कल ख़बरों मे देख रहे हैं, दिल्ली-एनसीआर मे प्रदूषण का स्तर काफ़ी बढ़ गया है। हालाँकि इस साल का स्तर पिछले साल के मुकाबले बेहतर है। वहीं लोगों को इससे काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि कई शहरों मे दीपावाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। योगी सरकार ने प्रदूषण की समस्या को देखते हुए पहले से ही दीपावाली में पटाखे फोड़ने के लिए रात 8 से 10 का समय निर्धारित किया था।