अमेरिकी ब्लॉगर ने लगाया पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहमान मलिक पर दुष्कर्म का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर वहाँ रहने वाली अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान भी किया था।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक लाइव पर सिंथिया ने कहा, “वर्ष 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी सहित पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के दो वरिष्ठ नेताओं ने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया था। उस वक्त मैं इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रपति भवन में रहती थी।”
#Shocking I was raped by Ex-Interior Minister Rahman Malik at the President House In #Islamabad , & psychically manhandling by Former PM Yousaf Raza Gillani and other minister says @CynthiaDRitchie
This is too serious allegations Must be investigate #Pakistan #MeToo pic.twitter.com/SgA6iDKJVa— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) June 5, 2020
एक के बाद एक ट्वीट करके उन्होंने आरोपों के बारे में जानकारी दी। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “2011 में मैं गृह मंत्री के घर गई थी। उस समय ओसामा बिन लादेन मारा गया था। लगा कि वीज़ा के लिए बुलाया गया है लेकिन वहाँ पहुँची तो मुझे फूल और नशीला पदार्थ दिया गया। मैं चुप रही क्योंकि मुझे पता था कि मेरी कोई मदद नहीं करेगा। हाल ही में उन्होंने मेरे परिवार पर हमला किया। अब मुझे खुलासा करना पड़ रहा है। अब मैं किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हूँ।”
Occurred at IM's house in min enclave 2011 around the OBL incident. I thought it a meeting about my visa but I was given flowers/ a drugged drink. I kept quiet – who in PPP gov't would help me against PPP IM?
Recently they attacked family; I've had it. Ready to face any accuser https://t.co/KkGSKTERQs
— Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 5, 2020
अमेरिकी ब्लॉगर ने दावा किया कि घटना के बारे में मैंने अमेरिकी दूतावास को बताया लेकिन राजनीतिक अस्थिरता की वजह से मेरी कोई मदद नहीं की गई थी। मैं अभी पाकिस्तान के एक शख्स के साथ रिश्ते में हूँ। उन्होंने मुझे इस बारे में बोलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद ही हम एक जोड़े के रूप में आगे कदम बढ़ा सकते हैं।