नवंबर में 50 करोड़ से ज़्यादा हुए यूपीआई लेन-देन, 82,232 करोड़ का व्यापार

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के डाटा से पता चला है कि यूपीआई के माध्यम से नवंबर में महीने भर का लेन-देन पहली बार 50 करोड़ से ज़्यादा हुआ है, लाइव मिंट ने रिपोर्ट किया।
महीने भर में कुल 82,232.21 करोड़ रुपए के लगभग 52.49 करोड़ लेन-देन हुए हैं, लेन-देन मात्रा में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि अक्टूबर माह में कुल 74,978.27 करोड़ रुपए के 48.23 करोड़ लेन-देन हुए थे। सितंबर में पहली बार यूपीआई लेन देन 40 करोड़ से ज़्यादा हुआ था।
“गर्व के साथ सूचित किया जा रहा है कि यूपीआई द्वारा 52.4 करोड़ से अधिक लेन-देन हुआ है। #हाईऑनयूपीआई #कैशलेसट्रान्ज़ैक्श्न्स”, एनपीसीआई ने ट्वीट किया।
Proud to share that UPI has reached a remarkable new milestone by crossing 524+ million transactions.@dilipasbe @_DigitalIndia #HighOnUPI #CashlessTransactions pic.twitter.com/qEWD4gNh0d
— NPCI (@NPCI_NPCI) December 1, 2018
कुल 7,981.82 करोड़ रुपए के 1.73 करोड़ लेन-देन भीम द्वारा हुए। अगस्त में एनपीसीआई ने यूपीआई 2.0 लॉन्च किया था जो एक उन्नत संस्करण था जिसके माध्यम से ग्राहक अपने ओवरड्राफ्ट खातों को भी यूपीआई से जोड़ पाए।