जल संरक्षण- उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का आदेश, सबको मिलेगा आधा गिलास पानी

पानी की किल्लत से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में जल संरक्षण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने नई पहल शुरू की है। विधानसभा में अब सभी आने वालों को पीने के लिए पहले आधा ग्लास पानी मिलेगा। दोबारा माँगने पर ही उन्हें पानी दिया जाएगा।
#यूपी विधानसभा में विधायकों को अब पीने के लिए आधा ग्लास पानी ही मिलेगा. दुबारा माँगने पर ही उन्हें पानी मिलेगा. तर्क ये कि ऐसा करने से पानी बचेगा. pic.twitter.com/FYp4zKDWxe
— Pankaj Jha (@pankajjha_) July 19, 2019
एबीपी न्यूज के मुताबिक, प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने विधानसभा और सचिवालय में इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही है। आदेश में कहा गया, “पूरे भरे हुए पानी के गिलास का उपयोग नहीं हो पाता है इसलिए शुरू में आधा गिलास पानी दिया जाएगा। जरूरत पर फिर से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से उम्मीद है कि वे व्यवस्था का तत्काल प्रभाव से अनुपालन करेंगे।”
विधानसभा के एक अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में जल संरक्षण को लेकर अपील की गई थी। इसके बाद से ही विधानसभा अध्यक्ष ने यह आदेश पारित किया। इससे पहले लखनऊ में ही किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में ऐसी पहल को शुरू किया गया था।