ट्विटर का आईटी सेल पर शिकंजा, कॉपी-पेस्ट ट्वीट की पहुँच घटाने का नया फीचर जारी

सोशल मीडिया की लोकप्रिय साइट ट्विटर ने ऐसे ट्वीट को छिपाने का बड़ा फैसला किया है, जो कॉपी-पेस्ट होंगे। इससे तमाम पार्टी और संस्थाओं के लिए काम करने वाले आईटी सेल की मुसीबत बढ़ जाएगी। कॉपी-पेस्ट या एक ही ट्वीट को कई लोगों द्वारा ट्वीट करने पर उसे उपयोगकर्ताओं की टाइमलाइन से गायब कर दिया जाएगा।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उसने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में हमारे मंच पर कॉपी-पेस्ट वाले ट्वीट की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में हमने इनकी दृश्यता को कम करने का निर्णय लिया है।”
We’ve seen an increase in ‘copypasta,’ an attempt by many accounts to copy, paste, and Tweet the same phrase. 🍝🔁
When we see this behavior, we may limit the visibility of the Tweets. https://t.co/OCVudJPXPm
— Twitter Comms (@TwitterComms) August 27, 2020
ट्विटर ने अपनी नई पॉलिसी में कॉपी-पेस्ट ट्वीट को भी शामिल किया है। इसे लेकर उसने मोबाइल ऐप में एक फीचर जारी किया है। वहाँ से आप ट्वीट को कॉपी-पेस्ट करने का विकल्प बंद कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में री-ट्वीट विद कोट फीचर जारी किया था।”
बता दें कि कॉपी-पेस्ट ट्वीट का उपयोग सबसे अधिक स्पैमिंग या किसी कैंपेन के लिए होता है। इनका सबसे अधिक उपयोग ट्रोल करने और राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए होता है।