“तांडव” को लेकर ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने जताई आपत्ति, हिंदू विरोधी प्रचार का आरोप

वेब सीरीज़ तांडव के पहले भाग में भगवान शिव का रूप दिखाने और भगवान राम के बारे में टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया उपयोगकर्ता आपत्ति जता रहे हैं। कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे हिंदू विरोधी प्रचार-प्रसार बताया है।
हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, तांडव वेब सीरीज़ को लेकर एक ट्विटर उपयोगकर्ता अंकिता ठाकुर ने लिखा, “अली अब्बास तांडव वेब सीरीज़ के निर्देशक हैं। इसमें पूरी तरह से वे वामपंथी एजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग का महिमामंडन कर रहे हैं।”
Ali Abbas Zafar is the Director of #Tandav totally based on his LW propaganda, glorifying Tukde Tukde gang n also #ZesanAyyub showed Lord Shiva abusing on the stage. Degrading FoE. #BoycottTandavpic.twitter.com/1Qtu4YTBow
— Ankita Thakur (@ankita_thakur2) January 15, 2021
सेक्युलरिज़्म ऑफ बॉलीवुड के नाम से ट्विटर उपयोगकर्ता ने ट्विट किया, “कट्टर विरोधी हिंदू एजेंडा एक वेब सीरीज़ में परिवर्तित कर दिया गया। भगवान शिव और राम ने खुलकर गाली दी और उपहास किया। भगवान शिव ने आपत्तिजनक शब्द बोले। वे हिंदुओं से नफरत करते हैं और हिंदू उनके शोज़ को बढ़ावा देते हैं। हैशटैग अनइंस्टॉलअमेजनप्राइम वीडियो।”
Tandav on @PrimeVideoIN. Directed by @aliabbaszafar.
A hardcore anti-hindu agenda converted into a web series. Shri Ram and Shiva openly abused and ridiculed. Shiva says "What The Fcuk".THEY HATE HINDUS, AND HINDUS PROMOTE THEIR SHOWS.#UninstallAmazonPrimeVideo pic.twitter.com/RcZu7PtQq4
— Secularism Of Bollywood (@SecularBolly) January 14, 2021
बता दें कि वेब सीरीज़ के पहले भाग में जीशान अयूब भगवान शिव के वेश में दिखते हैं और विश्वविद्यालय के छात्रों से पूछते हैं कि आपको किससे आजादी चाहिए। तभी एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोवर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई रणनीति बनानी चाहिए। इस पर जीशान कहते हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं?’ इस दृश्य को लेकर लोगों द्वारा आपत्ति की जा रही है।