बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा ने घोषित किया सबसे युवा उम्मीदवार- तेजस्वी सूर्या

भाजपा ने बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से अपने सबसे युवा उम्मीदवार को टिकट दिया है। 28 वर्षीय एलएस तेजस्वी सूर्या दक्षिण बेंगलुरु से कांग्रेस के दिगज्ज नेता बीके हरिप्रसाद के विरुद्ध आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा की इस सीट से प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है, क्योंकि बेंगलुरु की इस सीट से भाजपा से दिवंगत नेता अनंत कुमार सांसद रह चुके हैं, जागरण ने रिपोर्ट किया।
सूर्या ने ट्वीट कर इस अवसर का आभार ज्ञापन किया और साथ ही उदय बी. गरुडाचर और एम सतीष रेड्डी को भी धन्यवाद गिया।
Getting an opportunity to represent Bangalore South constituency would never be possible if it wasn’t for the constant support and guidance from two of the tallest leaders in K’taka today, Shri @RAshokaBJP ji & Shri @VSOMANNA_BJP ji.
Grateful for their affection & faith in me!
— Chowkidar Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) March 26, 2019
तेजस्वी सूर्या प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के मौजूदा महासचिव हैं और एबीवीपी से छात्र नेता रह चुके हैं। साथ ही सूर्या भाजपा की राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के भी सदस्य हैं। तेजस्वी सूर्या अभी तक घोषित किए गए उम्मीदवारों में सबसे युवा चेहरे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेजस्वी सूर्या की तारीफ़ की है। मोदी ने कहा था, “आप तो तेजस्वी अथार्त सूर्य के समान हैं”। तेजस्वी सूर्या पूर्व संसद अनंत कुमार को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं।