जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी जारी है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों का एक साथी अब भी क्षेत्र में छिपा हुआ है, जो रुक-रुककर गोलीबारी कर रहा है।
ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि अवंतीपोरा के शबूरा क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस ने सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ की टीम को लेकर पूरे क्षेत्र को घेर लिया। तलाशी अभियान शुरू करते ही आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
Jammu and Kashmir: One unidentified terrorist killed in an encounter with Police and security forces at Samboora, Awantipora. Operation is still underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/is0ywK64T4
— ANI (@ANI) September 27, 2020
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “क्षेत्र में अभी पूरी तरह से अलर्ट है। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों को मार दिया गया है। हालाँकि, अभी तक उनकी पहचान नहीं की जा सकी है। क्षेत्र के लोगों को मुठभेड़ स्थल पर ना जाने के निर्देश दिए गए हैं।”
सूत्रों की मानें तो मुठभेड़ के दौरान एक जवान के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। उसे उपचार के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।