कश्मीर- 5 अगस्त से सुरक्षाबलों की जान गँवाने वाली घटनाओं में 73 प्रतिशत की कमी

गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार (5 फरवरी) को राज्यसभा में जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 से अब तक 32 आतंकी मारे जा चुके हैं और 10 गिरफ्तार किए गए हैं।
उन्होंने बताया, “इस दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में 19 नागरिकों की जान गई है।”
गृह राज्य मंत्री ने बताया, “जम्मू-कश्मीर में 437 लोगों को गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया है, जिनमें से कोई भी नाबालिग नहीं है। अगस्त से उपद्रवियों, पत्थरबाजों और उग्रवादियों के सदस्यों सहित 6,605 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद सुरक्षा कर्मियों की मौत की घटनाओं में 73 प्रतिशत की कमी आई है।”
13 फरवरी से 4 अगस्त 2019 तक 173 दिनों की अवधि के दौरान 82 सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। 5 अगस्त 2019 से 24 जनवरी 2020 तक 173 दिनों की अवधि में शहीद हुए सुरक्षा बल कर्मियों की संख्या 22 है।