जिला प्रशासन की समीक्षा के बाद जम्मू से धारा 144 हटी, सामान्य हो रहा है जनजीवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए कई दिनों पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई थी। 5 अगस्त से धारा 144 लागू थी। ऐसे में 6वें दिन इसे जम्मू में हटा लिया गया, जिसके बाद वहाँ के हालात सामान्य होते नज़र आ रहे हैं।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू जिला प्रशासन की ओर से हालात की समीक्षा के बाद शनिवार को धारा 144 को हटा लिया गया। फिर भी प्रशासन की तरफ से हालातों पर नजर रखी जा रही है। बकरीद के त्योहार को देखते हुए 6वें दिन बाजार, स्कूल, कॉलेज खुल गए हैं।
JAMMU: Schools have reopened in the city from today; visuals from Blooming Dale Public School and Sri Ranbir Model Higher Secondary School. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/AIQYwmAGUB
— ANI (@ANI) August 10, 2019
ऐसा इसलिए किया गया ताकि बकरीद के त्योहार को लोग शांतिपूर्ण तरीके से मना सकें। हालाँकि, सुरक्षा एजेंसियाँ हरेक गतिविधियों पर अपनी पैनी नज़र रखे हुए है। फिर भी पुलिस की ओर से कुछ संवेदनशील इलाकों में पाबंदी कायम है। जिला उपायुक्त जम्मू सुषमा चौहान के अनुसार, हालात सामान्य है। इस वजह से धारा 144 हटाई गई है।