ममता बनर्जी के करीबी राजीव कुमार चुनाव आयोग के आदेश पर नहीं पहुँचे समय पर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार गुरुवार (16 मई) को केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपने दायित्व के लिए समय पर रिपोर्ट करने नहीं पहुँचे, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने बताया।
चुनाव आयोग के आदेश पर कुमार को अपनी नई ड्यूटी के लिए 10 बजे रिपोर्ट करना था जिससे वे चूक गए और 12.30 बजे दिल्ली पहुँचे। राज्य में हिंसा और कानून व्यवस्था के बिगड़ने पर एडीजी सीआईडी के पद पर विद्यमान कुमार को पद त्यागने के लिए कहा गया था।
कुछ माह पूर्व उनसे शारदा चिट फंड घोटाले के मामले में सीबीआई ने पूछताछ का प्रयास किया था जिसके विरोध में ममता बनर्जी ने धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद उनसे शिलौंग में पूछताछ की गई थी।
उनके अलावा आयोग ने पश्चिम बंगाल के प्रमुख सचिव (गृह) अत्री भट्टाचार्य को भी चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप में पद से हटा दिया है। साथ ही अंतिम चरण में नौ लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनावों के प्रचार को भी रोक दिया है।