रेलवे बोर्ड अध्यक्ष वीके यादव और एक आईएएस का एक वर्ष के लिए कार्यकाल विस्तार

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव और एक आईएएस अधिकारी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है। साथ ही एक अन्य आईएएस को सचिव (सुरक्षा) और राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार समझौता के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एक जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक इसी पद पर पुन: नियुक्त करने का निर्णय किया है। उन्हें पहले अश्विनी लोहानी की जगह रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष रूप में नियुक्त किया गया था।
Govt of India: Appointments Committee of the Cabinet has approved the re-employment of Railway Board Chairman, VK Yadav as Chairman, Railway Board for a period of 1 year with effect from 1.1.2020 to 31.12.2020 or until further orders.
— ANI (@ANI) December 31, 2019
कैबिनेट सचिवालय ने केरल कैडर के 1987 बैच के आईएएस डॉक्टर वीपी जॉय को सचिव (सुरक्षा) और राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार समझौता के अध्यक्ष (एनएसीडब्ल्यूसी) का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वर्तमान में वह सचिव (समन्वय) हैं।
नियुक्ति समिति ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर आए अतिरिक्त सचिव आईएएस रविशंकर प्रसाद का कार्यकाल एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया। अब वे 17 फरवरी 2021 तक अपने पद पर बने रहेंगे।