क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी वरीयता सूची में एमआईटी शीर्ष पर, भारत में आईआईटी बॉम्बे

2020 के लिइे जारी की गई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी वरीयता सूची में इस बार पुनः मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। लगातार आठवें वर्ष में ऐसा हुआ है। शीर्ष 1000 में 23 भारतीय संस्थान हैं।
स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी द्वितीय, वहीम हारवर्ड और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। एशियाई विश्वविद्यालयों में सबसे आगे सिंगापुर की नेशनल युनिवर्सिटी 11वें स्थान के साथ है।
भारतीय विश्वविद्यालयों में आईआईटी बॉम्बे लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहा और वैश्विक सूची में इसे 152वाँ स्थान मिला। शीर्ष 200 में दो और भारतीय विश्वविद्यालय हैं। आईआईटी दिल्ली 182वें और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस बेंगलुरु 184वें स्थान पर है।
इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर गौरवान्वित होने की बात की।
यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विश्व की प्रतिष्ठित QS रैंकिंग में आईआईटी (IIT) मुंबई, दिल्ली और (IISc) बैंगलोर को शीर्ष 200 संस्थाओं में सम्मिलित किया गया है ।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 19, 2019