पंजाब में गलवान घाटी के चार शहीदों के नाम पर होंगे उनके गाँव के सरकारी विद्यालय

एक प्रमुख विकास में पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के उन चार सैनिकों को सम्मानित करने का फैसला किया है, जो लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। अब उनके गाँव के सरकारी विद्यालयों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाएगा।
हिंदुस्तान टाइम्स को रिपोर्ट के अनुसार, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नायब सूबेदार मनदीप सिंह, नायब सूबेदार सतनाम सिंह, सिपाही गुरतेज सिंह और सिपाही गुरबिंदर सिंह उन 20 सैनिकों में शामिल थे, जिन्होंने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में जान गँवा दी थी।
#Punjab Govt decides to rename the govt schools of native villages of Punjab’s four martyrs in their name, who attained martyrdom during fight with Chinese Army in #GalwanValley. pic.twitter.com/XoSUGL6RK0
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 20, 2020
उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के रूप में सील गाँव में प्राथमिक विद्यालय का नाम अब शहीद नायब सूबेदार मनदीप सिंह गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल होगा। इसी तरह गुरदासपुर के भोजराज गाँव के मिडिल स्कूल का नाम शहीद नायब सूबेदार सतनाम सिंह गवर्नमेंट स्कूल होगा।
बेरोवाल डोगरा मनसा के मिडिल स्कूल का नाम अब शहीद गुरुतेज सिंह गवर्नमेंट मिडिल स्कूल होगा। संगरूर के तोलावल गाँव में हाई स्कूल का नाम बदलकर शहीद सिपाही गुरबिंदर सिंह हाई स्कूल कर दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब सरकार ने संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में एक आदेश भेज दिया है।