लोकसभा में अमित शाह बोले- ‘पीओके भारत का अभिन्न अंग, इसके लिए जान दे देंगे’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को जब लोकसभा में केंद्र सरकार पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के हितों का ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया तो गृहमंत्री अमित शाह ने गुस्से में आकर उन्हें जमकर फटकार लगाई।
अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 को लेकर हो रही चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। चौधरी ने आरोप लगाया, “सरकार पीओके के बारे में नहीं सोच रही। वह राज्य को केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में बदलने के लिए नियमों का उल्लंघन कर रही है।”
इस पर अमित शाह ने कहा, “जब भी वह जम्मू-कश्मीर के बारे में बात करते हैं तो उसमें पीओके और अक्साई चिन भी शामिल होता है। पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। वह और अन्य लोग इसके लिए अपनी जान तक देने को तैयार हैं।”
Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha: Jammu & Kashmir is an integral part of Union of India. Kashmir ki seema mein PoK bhi aata hai…Jaan de denge iske liye! https://t.co/7zyF4I0eQn
— ANI (@ANI) August 6, 2019
इसके बाद अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी से पूछा, “क्या वह पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं।” इस गहमा-गहमी का एक वीडियो सोशल मीडिया एक यूजर ने साझा किया है।
Amit Shah indicates that next on the list is PoK… 💪😜 pic.twitter.com/WetvobDKiK
— LolmLol (@LOLiyapa) August 6, 2019
बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पारित करना चाहती है। विधेयक ने सोमवार को राज्यसभा की परीक्षा पास कर ली थी।