इसरो का मज़ाक उड़ाने वाले फवाद चौधरी का “सर्वश्रेष्ठ आत्मघाती हमलावार” ट्वीट ट्रोल

चंद्रयान-2 पर इसरो का मजाक उड़ाने की कोशिश में लगातार ट्वीट करने वाले पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी खुद ट्विटर पर ट्रोल हो गए हैं।
चौधरी का एक पुराने ट्वीट अचानक से कल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आत्मघाती हमलावरों का उत्पादन करने वाले देश बताया था। ट्विटर पर ट्रेंड होते ही पाकिस्तानी मंत्री ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
Endians forced him to delete a tweet documenting Pakistan’s achievements in Science & Technology pic.twitter.com/3X2xrDC4VM
— Rahul Roushan (@rahulroushan) September 8, 2019
इससे पहले, फवाद चौधरी ने भारत के चंद्रयान-2 पर कई ट्वीट कर मज़ाक उड़ाने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के ही कुछ ट्विटर यूज़र्स ने इस मसले पर उनकी आलोचना की।