दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के प्रश्न पर गंभीर ने कहा- ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी’

पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा के नवनिर्वाचित सासंद गौतम गंभीर ने दिल्ली में पार्टी के नए मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर बयान दिया है। गंभीर ने कहा है कि अगर उन्हें पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलता है, तो उन्हें खुशी मिलेगी।
दिल्ली में वर्ष 2020 के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाला है।
एक कार्यक्रम में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को जब उनसे पूछा गया कि क्या दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उत्तरप्रदेश जैसी स्थिति दोहराई जा सकती है?
इस पर उनकि जवाब था, “अगर मुझे सांसद से मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला तो मेरे लिए यह सम्मान की बात होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने अपने क्षेत्र के लोगों को किए गए वादे पर काम करना शुरू कर दिया है। पूर्वी दिल्ली के अंतर्गत आने वाले गाजीपुर कचरा पहाड़ को हमने खत्म करने का वादा किया था।”
गंभीर ने इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, “ऐसी कोई भी चीजों का वादा जनता से नहीं करनी चाहिए, जिसे निभाया नहीं जा सकता है।” उनका यह इशारा दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा घोषित महिलाओं की मेट्रो में मुफ्त यात्रा और सार्वजनिक जगहों पर वाई-फाई देने की ओर था।