एनडीए को मिलेंगी 306 लोकसभा सीटें, यूपीए के खाते में 132- टाइम्स नाउ एक्ज़िट पोल

लोकसभा चुनावों के समापन के साथ कई एक्ज़िट पोल के आँकड़े सामने हैं। टाइम्स नाउ-वीएमआर एक्ज़िट पोल के अनुसार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के खाते में 306 सीटें जा रही हैं।
#TimesNowExitPoll BREAKING | TIMES NOW-VMR 2019 Exit Poll National (Overall) Tally:
Seat Share:
BJP+ (NDA): 306
Cong+ (UPA): 132
Others: 104Vote Share:
BJP+ (NDA): 41.1%
Cong+ (UPA): 31.7%
Others: 27.2% pic.twitter.com/Y9te9W4wwL— TIMES NOW (@TimesNow) May 19, 2019
दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (यूपीए) के 132 सीटें जीतने की बात कही गई है। अन्य पार्टियाँ 104 सीटें जीतेंगी। इस एक्ज़िट पोल के अनुसार एनडीए को 41.1 मत प्रतिशत मिला है और यूपीए लगभग 10 प्रतिशत मतों से पीछे है।
रिपब्लिक-सीवोटर सर्वे ने एनडीए के लिए 287 सीटों का अनुमान लगाया है, वहीं यूपीए के 128 सीटें जीतनी की संभावना है।