रामपुर- हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मंगवाया चटनी-समोसा, डीएम ने साफ करवाई नाली

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने रविवार को लंबी झाड़ू से नाले की सफाई कर रहे एक व्यक्ति की तस्वीर ट्वीट की। दरअसल, वो जरूरतमंदों के लिए बनाई गई हेल्पलाइन नंबर पर अनावश्यक मांग करके जिला प्रशासन को परेशान कर रहा था।
4 समोसा भिजवा दो… चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा।
अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत् नाली सफाई का कार्य कराया गया। pic.twitter.com/88aFRxZpt2— DM Rampur (@DeoRampur) March 29, 2020
डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने पोस्ट में कहा, “उक्त व्यक्ति ने जरूरतमंदों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके चटनी के साथ समोसा लाने की मांग की थी।”
21 दिनों के लिए पूरे देश में हुए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। डीएम ने बेवजह फोन करके परेशान करने वाले व्यक्ति को सज़ा के तौर पर नाली साफ करवाई।
आंजनेय कुमार सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले कहा, “हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कई ऐसे फोन आ रहे हैं, जिस पर लोग पिज्जा और समोसे की मांग रहे हैं। इस वजह से हमने सार्वजनिक रूप से ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए उन्हें शर्मसार करना शुरू कर दिया है, जो इस महामारी का मज़ाक उड़ा रहे हैं।”
बेशक उचित फैसला श्रीमान जी
ऐसे असामाजिक तत्वों को सुधार प्रक्रिया के तहत
साफ सफाई अभियान में तत्काल लगा देना चाहिए
साथ ही कार्य से मना करने पर स्थानीय पुलिस से पेट भर प्रसाद दिलवाना चाहिएमजाक बना रखा है मूर्खो ने
शायद आपके स्वभाव से पूर्ण परिचित नहीं हैं रामपुर वासी— जयवर्धन सिंह (@JVSINGH01) March 30, 2020
रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन करके परेशान करने वाला व्यक्ति रामपुर की स्वार तहसील का है। डीएम के इस कदम को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का बहुत समर्थन मिला।