भारत और चीन के जनरल स्तर के कमांडर वार्ता के लिए मिले पर बैठक रही अनिर्णायक

भारत और चीन देशों के प्रमुख जनरल स्तर के कमांडर मंगलवार (2 जून) को लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सीमा को लेकर बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए वार्ता करने को मिले।
हालाँकि, बैठक में कोई निर्णय नहीं निकल सका लेकिन निकट भविष्य में इस तरह की और बैठकें होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अतिरिक्त, भारतीय सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी 14 कोर मुख्यालय में वार्ता और समीक्षा अभियान की तैयारियों की निगरानी के लिए मौजूद रहे थे।
Major-General (Div commanders) level talks took place btwn India & #China today at #LadakhBorder to ease out tension but meeting was inconclusive and can expect more such meetings in coming days#LadakhStandoff #IndiaChinaStandoff
— Neeraj Rajput (@neeraj_rajput) June 2, 2020
रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि भारत-चीन सीमा के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों ने दावा किया था कि भारत में सैनिकों और तोपखाने की बहुत आवाजाही हुई है।
भारत की सीमा के पास वर्तमान गतिरोध रणनीतिक बुनियादी ढाँचे के निर्माण को रोकने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के आक्रामक रवैये की वजह से है।