यूपी के बुलंदशहर में संख्या में मिले गौ कंकालों से भड़के ग्रामीण, दो हत्याएँ

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार (3 दिसंबर) को गन्ने के खेत में बड़ी संख्या में गाय के कंकाल मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थरबाज़ी की और बुलंदशहर-स्याना राजमार्ग का घेराव किया, जागरण ने रिपोर्ट किया।
कथित तौर पर इस क्षेत्र में कई गौ तस्कर सक्रिय थे और कंकालों के मिलने से क्रोधित ग्रामीणों ने ढेर को एक ट्रॉली में जमा करके राजमार्ग को जाम कर दिया। वहाँ वे न्याय की माँग के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।
Anand Kumar,(ADG L&O): Ppl complained that cattle carcass was found in field, villagers were assured action, but villagers carried carcass on a tractor & blocked main road, protest turned violence and stones were pelted on police, forces retaliated with lathi charge #Bulandshahr pic.twitter.com/ZVRlv6WjOu
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018
इस घटनाक्रम में दो लोग मारे गए जिनमें से एक पुलिस अफसर भी था। भीड़ को दूर करने के पुलिस के प्रयास के बावजूद भीड़ ने पुलिस थाने के बाहर आगजनी की।
यह घटना तृदिवसीय तबलीग़ी इंतज़ेमा के इस्लामी आयोजन के अगले दिन हुई। इस आयोजन में लाखों मुस्लिम एकत्रित हुए थे और सामुदायिक तनाव से बचने के लिए पुलिस ने उस मार्ग में वाहन के आवागमन को भी रोका था।
हालाँकि पुलिस ने यह भी साफ किया है कि किसी प्रकार के सामुदायिक तनाव के कारण यह घटना नहीं हुई है। अभी तक 27 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
कृपया भ्रामक खबर न फैलाएं। इस घटना का इज्तिमा कार्यक्रम से कोई संबंध नही है। इज्तिमा सकुशल सम्पन्न समाप्त हुआ है। उपरोक्त घटना इज्तिमा स्थल से 45-50 किमी थाना स्याना क्षेत्र मे घटित हुई है जिसमे कुछ उपद्रवियो द्वारा घटना कारित की गयी है।इस संबंध मे वैधानिक कार्यवाही की जा रही है https://t.co/TwouiJoqhu
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 3, 2018
पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या की जाँच करने के लिए इंटेलिजोंस के एडीजी एसवी शिरोडकर आज सुबह घटना स्थल पर पहुँचे।