अरविंद केजरीवाल ने खुद को बताया कट्टर हनुमान भक्त, टीवी साक्षात्कार में पढ़ी चालीसा

8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटे आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यूज़ 18 को दिए एक साक्षात्कार में खुद को कट्टर हनुमान भक्त बताया है। यही नहीं, उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
#AgendaDelhi में @ArvindKejriwal ने सुनाई हनुमान चालीसा
KishoreAjwani@AamAadmiParty#News18India pic.twitter.com/yEhho5eJVS— News18Hindi (@HindiNews18) February 3, 2020
अरविंद केजरीवाल ने यह बयान कथित तौर पर भाजपा द्वारा हिंदू विरोधी कहे जाने के बाद दिया है। उन्होंने यह भी कहा, “मैं नियमित रूप से हनुमान मंदिर दर्शन करने जाता हूं और हनुमान चालीसा का पाठ करता हूं।”
सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस नए अवतार को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने उनके हिंदू धर्म के प्रति पाखंड को इंगित भी किया है।
This is the same Kejriwal, who shared a meme of Swastik insulting sentiments of Hindus.
Hanuman Chalisa during election is nothing but a stunt.
Kejriwal has completely lost Delhi.#DelhiElections2020 pic.twitter.com/pKhaeQdrof
— Y. Satya Kumar (@satyakumar_y) February 3, 2020
सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं ने यह भी कहा, “हनुमान भक्त अवतार केजरीवाल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नकल उतारने की कोशिश कर रहे हैं।” बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को उनकी पार्टी ने जनेऊधारी शिव भक्त बताया था।