ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे ने भाजपा से जुड़ने को बताया “घर वापसी”

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने भतीजे के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हो जाने पर खुशी व्यक्त की है और उन्हें बधाई देत हुए कहा कि यह उनकी “घर वापसी” है।
यशोधरा राजे सिंधिया ने आगे कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता “माधवराव सिंधिया ने जन संघ से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और कांग्रेस में रहते हुए उनकी उपेक्षा हो रही थी।” उन्होंने ट्वीट कर इस साहसिक कदम का स्वागत भी किया।
राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे,नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला।@JM_Scindia द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूँ।
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) March 10, 2020
वहीं सपा और बसपा विधायक शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पहुँचे लेकिन चौहान ने कहा कि वे मात्र होली की बधाई देने आए थे। अभी तक कमल नाथ सरकार के 22 विधायक त्याग-पत्र दे चुके हैं, जिसमें से छह मंत्री भी हैं।
वहीं इसके प्रत्युत्तर में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सभी छह मंत्रियों को निकालने का आदेश जारी किया है। संयोगवश, सिंधिया को निकालने का आदेश भी उनके त्याग-पत्र के बाद ही जारी किया गया था।