इराकी खुफिया एजेंसी ने पकड़ा अल-बगदादी का संभावित उत्तराधिकारी अब्दुल नासीर

इराकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि उसने अब्दुल नासीर कर्दाश, जो पूर्व आईएसआईएस प्रमुख अबु बक्र-अल-बगदादी का उत्तराधिकारी माना जाता था, को पकड़ लिया है, हिंदुस्तान टाइम्स ने रिपोर्ट किया।
रिपोर्टों के अनुसार संदिग्ध आतंकवादी को पहले इराक की खुफिया एजेंसी ने वर्तमान आईएसआईएस प्रमुख अबु इब्राहिम अल-कुरैशी समझा था लेकिन सेना ने स्पष्ट किया कि धरा गया व्यक्ति अब्दुल नासीर कर्दाश है।
कहा जा रहा है कि कर्दाश अब बंदी बनाए जाने वाले आईएसआईएस आतंकवादियों में सबसे ऊँचे पद का है। पकड़े गए आतंकवादी का चित्र भी इराकी खुफिया एजेंसी ने साझा किया है। पिछले वर्ष इस्लामिक स्टेट ने अबु बक्र-अल-बगदादी की मृत्यु की पुष्टि की थी।
𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚: Abdul Nasir Qardash, one of the highest ranking Da’ish leaders has been captured by #Iraq’s National Intelligence Service.
He was a close aide to Abu Bakr Al-Baghdadi and the new Da’ish leader Al-Quraishi. pic.twitter.com/CnEQxijq3R
— H. Sumeri (@IraqiSecurity) May 20, 2020